मातृभाषा
नीचे दिए गए शब्दों को अपनी मातृभाषा में लिखो और उन पर अपने मित्रों से चर्चा करो-
क) नमस्ते ....................
ख) घर ...................
ग) सड़क ..............
घ) समाचार-पत्र ..............
ङ) पानी ..............
च) साबुन ..............
छ) धऱती .............
ज) जंगल ..............
झ) सुबह ................
(क) अभिवादन के लिए नमस्ते शब्द का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करने से हम दूसरों के प्रति सम्मान भी दिखाते हैं।
(ख) जहां पर परिवार के सभी सदस्य मिल-जुलकर रहते हैं उसे घर कहते हैं।
(ग) एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए जिस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं उसे सड़क कहते हैं।
(घ) देश और दुनिया में क्या हुआ है उसकी जानकारी लिखित रूप में जिस पत्र में मिलती है उसे समाचार पत्र कहते हैं।
(ड.) जल एक रासायनिक पदार्थ है। इसके बिना मानव या फिर किसी भी सजीव प्राणी का जी पाना संभव नहीं हैं। इसलिए कहा भी जाता है जल ही जीवन है।
(च) नहाते समय या फिर कपड़े धोते समय जिसका इस्तेमाल होता है उसे साबुन कहते हैं।
(छ) धरती को पृथ्वी भी कहते है। इसका मतलब एक विशाल धरा से होता है। यह इकलौता ऐसा ग्रह है जहां पर जीवन है। यह सौर मंडल में सबसे घना और सबसे बड़ा ग्रह है।
(ज) एक ऐसा क्षेत्र जो दूर-दूर तक पेड़ों से घिरा हुआ हो उसे जंगल कहते हैं।
(झ) दोपहर से पहले यानी कि 12 बजे से पहले तक का समय सुबह कहलाता है।